Astrology Jyotish Vidhya

Hanuman ji puja time || कैसे करे हनुमानजी की पूजा?

  • कैसे करे हनुमानजी की पूजा?
  • कौनसे दिन करे हनुमान जी की पूजा?
  • कैसे प्रसन्न करे हनुमानजी को?
  • हनुमानजी को प्रसन्न करनेके उपाय।

Hanuman ji puja time || कैसे करे हनुमानजी की पूजा?

Post Name Hanuman ji puja time
Category Jyotish
Portal www.jyotishvidhya.in
Post Date 13/01/2022

Hanuman ji puja time || हनुमान जी की साधना करते समय क्या  ध्यान रखें ?

धार्मिक ग्रंथों में मिलने वाली जानकारी के अनुसार, कलयुग के समय में देवताओ में हनुमान जी इस पृथ्वी उपस्थित माना जाता है। यह माना जाता  है कि कलयुग में हनुमानजी की  साधना करने से तुरंत फल की प्राप्ति होती है। हनुमानजी को संकट मोचन कहा जाता है। हनुमान जी की पूजा से सभी संकट दूर होते हैं और भक्तों को हर प्रकार के भय से मुक्ति प्राप्त होती है। वैसे तो हनुमान जी की साधना सरल मानी गई है।

Also Read :- शुक्र ग्रह के प्रभाव और उपाय।

यहा  हनुमानजी की  साधना करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक होता है। यदि इन नियमों का पालन करते हुए हनुमान जी की साधना की जाए तो वह पूर्ण रूप से फलित होती है।

हनुमान जी की पूजा करते समय रखें इन नियमों का ध्यान-

  • हनुमान जी की पूजा प्रातः जल्दी उठकर करनी चाहिए या फिर संध्या के समय पूजन करें।
  • इनकी पूजा में लाल रंग के फूल ही अर्पित करना चाहिए।
  • हनुमान जी के समक्ष सारसोके तेल का दीप जलाए।
  • हनुमान जी के समक्ष जो दीप जलाया जाता है उसमें लाल सूत की बाती डालनी चाहिए।
  • हनुमान साधना में शुद्धता एवं सात्विकता को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, इसलिए हर चीज को बहुत ही ध्यान और शुद्धता का ध्यान रखते हुए अर्पित करें।
  • हनुमान जी की पूजा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हर चीज को हाथ धोने के बाद ही छूना चाहिए और पूजन से पहले घर, पूजा स्थल और स्वयं की भली-भांति साफ-सफाई कर लेनी चाहिए।
  • हनुमान जी की साधना पूजा के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना अति आवश्यक माना गया है।
  • महिलाओं को स्वयं हनुमान जी को चोला अर्पित नहीं करना चाहिए। किसी पुरुष या पुजारी से यह कार्य करवाया जा सकता है।
  • मंगलवार के दिन भूलकर भी मांस, मदिरा या किसी भी तरह तामसिक गुणों वाली चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • हनुमान जी की पूजा करते समय उनको चरणामृत से स्नान नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि उनकी पूजा में चरणामृत चढ़ाने का विधान नहीं है।

अगर आपके मनमे यह प्रश्न है की हनुमानाजी की पूजा किस दिन करनी चाहिए तो आप किसी भी दिनसे हनुमानजी की पूजा शरू कर साकते हो लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करनेसे विशेष फलकी प्राप्ति होती है।

Hanuman ji puja time |

Hanuman ji puja time |

  • मंगलवार के दिन ऐसे करे हनुमानजी की पूजा।
  • Hanuman Ji Puja :
  • मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है। बंजरगली को ज्ञान और बुद्धि का देवता माना जाता है। इनकी पूजा से व्यक्ति के जीवन में किसी भी तरह का कष्ट नहीं आता है। हनुमान जी राम के अनन्य भक्त हैं। संकटमोचन की पूजा विधि विधान से की जाती है। जीवन में बड़ी सी बड़ी समस्या का निवारण करने के लिए हनुमान जी को याद करना बहुत जरूरी माना गया है। हनुमान जी अपने भक्तों का ख्याल रखते हैं। उनके लिए भक्त सर्वोपरी होता हैं। आइये जानते हैं कि संकटमोचन हनुमान जी को कैसे प्रसन्न रखा जाए। इसके क्या-क्या उपाय हैं।
  • इमरती
  • भगवान हनुमान को इमरती बहुत अधिक प्रिय है। मान्यता है कि मंगलवार को इमरती का भोग लगाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, इसीलिए इमरती की इतनी महत्ता है।
  • लौंग और इलायची
  • बजरंगबली को लौंग और इलायची बहुत ही प्रिय है। शनिवार के दिन इन्हें अर्पित करने से शनि का कष्ट दूर हो जाता है। सरसों के तेल में लौंग की आरती से सभी दुखों से छुटकारा मिलता है
  • . नारियल करें अर्पित
  • गरीबी से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन एक नारियल में सिंदूर लगाएं और उसमें लाल रंग का धागा बांधें। इस नारियल को हनुमान जी को समर्पित करें। इससे गरीबी से छुटकारा प्राप्त हो सकता है। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करना चाहिए।
  • सुपारी
  • हनुमान जी के प्रिय चीजों में सुपारी का भी प्रमुख स्थान है। इसको चढ़ाने से आपके जीवन में आ रही बाधाओं की समाप्ति होगी।

                      5.गुड़ और चने का भोग

  • हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना शुभ होता है। कहा जाता है कि यह मंगल दोष से बचने का सबसे सटीक उपाय है। इस दिन ऐसा करने से हमें सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
  • पान का बीड़ा
  • अगर आपके जीवन में घोर संकट है, जिसे आप सही नहीं कर सकते हैं। अपने इस संकट को हनुमान जी को सौंप दें। इसमें मंगलवार के दिन आपको मंदिर जाकर पूजा-अर्चना के साथ पान का बीड़ा हनुमान जी को अर्पित करें। इससे मनचाहा फल मिलेगा।
  1. सिंदूर
  • हनुमान जी को लाल रंग का सिंदूर बहुत ही प्रिय है। मंगलवार के दिन हनुमान जी पर सिंदूर का लेप लगाना चाहिए। उनके पौरों के सिंदूर को माथे पर लगाने से आने वाली समस्याओं का खात्मा होता है।
  • इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

1 Comment

Leave a Comment